सोमवार, 1 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में मुठभेड़ के बाद 3 शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 लग्जरी कारें, नकदी, अवैध तमंचा व उपकरण बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में मुठभेड़ के बाद 3 शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 लग्जरी कारें, नकदी, अवैध तमंचा व उपकरण बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को ₹25,000 इनाम की घोषणा की

दो टूक:: नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बार फिर तेज कार्रवाई और बेहतरीन समन्वय के जरिए संगठित वाहन चोरी गैंग का बड़ा नेटवर्क तोड़ने में सफलता हासिल की है। थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी और सर्विलांस टीम (सेंट्रल नोएडा) की संयुक्त कार्रवाई में सेक्टर-92 सर्विस रोड स्थित पार्किंग क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

घटना के दौरान आरोपियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग भी की गई जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में मुख्य आरोपी पंकज घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने स्थल से 03 लग्जरी चोरी की कारें, 91,000 रुपये नकद, 01 मोबाइल, 01 एटीएम कार्ड, 01 अवैध तमंचा, और घटना में प्रयुक्त Aura कार बरामद की।

गैंग कैसे आया पकड़ में

पुलिस को गोपनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि 27 नवंबर को थाना फेस-2 क्षेत्र से चोरी की गई अर्टिगा कार (UP16MT6816) को आरोपी बेचने की तैयारी में हैं। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तभी आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तत्परता ने तीनों को भागने का मौका नहीं दिया।

यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और पहले रेकी कर, फिर सुनसान स्थानों से वाहन चुराने में माहिर था। वाहन चोरी के बाद इन्हें बिहार, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेचने की कोशिश की जाती थी, जहाँ कारों को खड़ा कर कुछ दिनों तक पुलिस का दबाव कम होने का इंतजार किया जाता था। सड़क मार्ग से वाहन ले जाने में कच्चे रास्तों और बिना टोल वाले मार्गों का प्रयोग करते थे ताकि निगरानी में न आएं।

गिरफ्तार आरोपी

नाम पता उम्र विवरण
पंकज पुत्र अवधेश शाह समस्तीपुर (बिहार) / दिल्ली 24 आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित
विवेक यादव पुत्र इन्द्र सिंह भिंड (MP) / दिल्ली 25 वाहन चोरी का इतिहास
प्रेमपाल यादव पुत्र रामवीर सिंह भिंड (MP) / गुरुग्राम 28 गिरोह का सक्रिय सदस्य

तीनों आरोपी टैक्सी ड्राइवर हैं और इस पेशे का लाभ उठाकर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के कई स्थानों पर चोरी की वारदातें अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार आरोपी इंटरनेट कॉलिंग का प्रयोग कर संपर्क में रहते थे जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो।

अपराध का पैटर्न और पुलिस की सफलता

🔹 लग्जरी कारों को टारगेट कर बाजार भाव से कम दाम पर बेचने की योजना
🔹 ग्राहकों के न मिलने पर वाहनों को राज्यों में स्थानांतरित कर दुबारा बेचने की कोशिश
🔹 वाहन चोरी में इस्तेमाल नई तकनीक, नकली चाबियाँ व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
🔹 लगातार जिले बदलकर पुलिस से बचने की रणनीति

पुलिस की त्वरित एक्शन टीम ने इस गैंग की कमर तोड़कर कई भविष्य की चोरी की घटनाओं को रोक दिया है।

बरामदगी

  • 03 लग्जरी कारें: अर्टिगा (UP16MT6816), क्रेटा (UP16EC0081), टाटा हेरियर (UP14FD0091)
  • 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय कारतूस
  • 91,000 रुपये नकद
  • 01 मोबाइल फोन, 01 एटीएम कार्ड
  • घटना में प्रयुक्त Aura कार (MP07AF9948)

डीसीपी का सराहनीय कदम

घटना का सफल अनावरण करने पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा पूरे पुलिस दल को ₹25,000 का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है, जिससे पुलिस टीम के मनोबल में और वृद्धि हुई है।