सोमवार, 1 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर पुलिस ने वाहन चोर को धर दबोचा, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर पुलिस ने वाहन चोर को धर दबोचा, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 01 दिसंबर 2025:
थाना सूरजपुर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त इंतजार उर्फ सोनू (25 वर्ष), पुत्र शहीद, निवासी मौहल्ला रावली रोड, मुरादनगर, के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) और एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

थाना सूरजपुर पुलिस के अनुसार, अभियुक्त को थाना क्षेत्रांतर्गत 130 मीटर सर्विस रोड से धर दबोचा गया। उसकी पुलिस रिकॉर्डिंग जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें मु.अ.सं. 548/2025 धारा 303(2) बीएनएस और मु.अ.सं. 679/2025 धारा 317(5) बीएनएस एवं धारा 4/25 आर्म्स एक्ट शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि इस कार्रवाई से न केवल वाहन चोरी की वारदातों में कमी आएगी, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।