लखनऊ :
दोस्त निकला दगाबाज,प्रेमिका संग मिलकर साथी की हत्या।
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या,पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार।
पुलिस ने कुछ ही घण्टों में गैस डिलवरी वॉय हत्या काण्ड का किया खुलासा ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में गैस डिलवरी वॉय युवक प्रदीप सिंह परिहार की सनसनीखेज हत्या काण्ड का पुलिस ने घटना के कुछ ही घण्टों बाद सनसनी खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी व प्रेमी ने मिलकर प्रदीप की हत्या की साजिश रची थी प्रेमी रामतीर्थ मौर्या ने मौका पाते चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने आलाकत्ल एक चाकू व टी-शर्ट बरामद किया। पीजीआई पुलिस
गंभीर आपराधिक प्रकरण में कार्यवाही कर रही है।
विस्तार :
थाना पीजाआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र उतरठिया शहीद पथ के पास बीते मंगलवार की रात गैस डिलवरी वॉय प्रदीप सिंह परिहार की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके संबध मे मृतक युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा मे लगी पुलिस टीमों ने कुछ ही घण्टों में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी रामतीर्थ मौर्या पुत्र शेषनाथ मौर्या निवासी ग्राम हवेली पोस्ट जमरवा, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी। 2- पूजा सिंह पत्नी प्रदीप सिंह परिहार पुत्री हरिशचन्द्र सिंह निवासिनी ग्राम अमौली ठाकुरान थाना रूरा जनपद कानपुर देहात उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।। दोनो उतरेठिया, थाना पीजीआई संदीप पाल के यहाँ किराये पर रहते है।
आरोपी युवक के पास से आलाकत्ल एक चाकू व 01 अदद टी-शर्ट, बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
●दोस्त निकला दगाबाज,पत्नी फसायी ,साथी को उतारा मौत के घाट।
पुलिस पूछताछ मे हत्यारोपी रामतीर्थ मौर्या
से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त रामतीर्थ, संदीप पाल के किराये के मकान में पूजा के बगल में ही रहता है। जो पूजा से प्यार करता है पूजा के पति प्रदीप से दोस्ती हो गयी थी। पूजा व उसके पति के बीच में सम्बन्ध अच्छे नही थे। पूजा का पति अत्याधिक दारू का सेवन करता था। जिससे नाराज होकर पूजा रामतीर्थ से प्यार करने लगी थी पूजा के द्वारा बताया गया था कि मेरा पति प्रदीप सिंह परिहार कि आज अपने घर कानपुर देहात से आ रहा है जिसको पूजा अपने जीवन से हटाने के लिए रामतीर्थ को पूजा ने सुबह मे ही बता दिया था कि मेरे पति को मार दो फिर हम लोग अपना जीवन साथ साथ अच्छे से व्यतीत कर लेंगे।
पूजा के कहने पर ही रामतीर्थ ने प्रदीप सिंह परिहार को शाम दारु पिलाकर जान से मार देने की योजना बनायी थी। कल शाम रामतीर्थ व प्रदीप प्लेटिना वाहन संख्या UP 32 KE 1918 से दारु पीने के लिए निकले थे कि दारु का सेवन करने के बाद उतरठिया नहर अण्डर पास के बगल सर्विस लेन पर प्रदीप सिंह प्लेटिना मोटरसाइकिल को चला रहा था, रामतीर्थ पीछे बैठा था कि पूर्व से बनायी योजना के तहत रामतीर्थ ने अपनी जींस पॅण्ट में छिपा कर रखे हुए चाकू को निकाल कर प्रदीप सिहं का गला रेतकर हत्या कर दी थी।
पूजा सिंह से पूछताछ विवरण-
●पति से छुटकारा पाने के लिए रची हत्या की साजिश।
मृतक गैस हाकर प्रदीप की पत्नी पूजा सिंह से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्ता का पति प्रदीप सिंह परिहार अत्याधिक दारु का सेवन करता था, जिसको अभियुक्ता बार-बार मना करती थी, जिसके कारण अभियुक्ता व उसके पति दोनो में काफी लड़ाई होती थी, अभियुक्ता काफी परेशान हो गयी थी। अभियुक्ता के बगल में रहने वाले रामतीर्थ मौर्या से अभियुक्ता का लगाव हो गया था, अभियुक्ता अपने पति को अपनी जिंदगी से हटाने के लिए रामतीर्थ को बतायी थी, फिर दोनो ने योजना बनाकर कल प्रदीप सिंह परिहार की हत्या कर दी।
फिलहाल पीजीआई पुलिस दोनो को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
