गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-39 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.5 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार!!
दो टूक;; नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की बिक्री में लिप्त एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 555 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 21 जनवरी 2026 को सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे वाली सड़क से अभियुक्त श्याम पुत्र मुकेश (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मूल रूप से मारेरा, थाना ककोड़, जिला बुलंदशहर का निवासी है और वर्तमान में सेक्टर-45, सदरपुर, नोएडा में रह रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त श्याम का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जो उसके आपराधिक नेटवर्क में लंबे समय से सक्रिय रहने की ओर इशारा करते हैं।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
