लखनऊ :
कैंसर संस्थान ने कैंसर जांच के लिए पाँच निजी संस्थानों से किया समझौता हस्ताक्षर।
◆किफायती रेट पर कैश एवं कैशलेस मे उपलब्ध होगी जांचे।
दो टूक : रजधानी लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएससीआई) में पीईटी स्कैन, रेडियोलॉजिकल इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं एवं थेराप्यूटिक जांच सेवाओं के लिए निदान सेवा प्रदाताओं के एम्पैनलमेंट हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) संपन्न हुआ।
विस्तार :
केएसएसएससीआई संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ०विजेंद्र कुमार तथा चिकित्सा अधीक्षक, केएसएसएससीआई, डॉ. वरुण विजय की उपस्थिति में सेवा प्रदाताओं के एम्पैनलमेंट हेतु समझौता हस्ताक्षर किया गया है।
इस एम्पैनलमेंट के अंतर्गत निम्नलिखित पाँच निदान केंद्रों को संस्थान से संबद्ध किया गया है
1. चरकधर डायग्नोस्टिक्स एवं चारक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
2. शान्या ग्लोबल स्कैनिंग एंड रिसर्च
3. ग्लोब मेडिकेयर डायग्नोस्टिक्स
4. सरकार मेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर
5. श्री राम मूर्ति स्मारक फंक्शनल इमेजिंग एंड मेडिकल सेंटर।
इस व्यवस्था के अंतर्गत अब संबंधित सभी जांच सुविधाएं आयुष्मान भारत योजना की निर्धारित दरों पर कैश एवं कैशलेस दोनों योजनाओं में उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सुविधाएं कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के सभी रोगियों के लिए लागू होंगी। यह पहल संस्थान में किफायती, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण कैंसर उपचार सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
