बुधवार, 21 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस का बड़ा एक्शन: 5 तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा व ₹2.90 लाख बरामद!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस का बड़ा एक्शन: 5 तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा व ₹2.90 लाख बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशन में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त 03 पुरुष व 02 महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 09 किलो 900 ग्राम गांजा तथा बिक्री से प्राप्त ₹2,90,400 नकद बरामद किए हैं।

दिनांक 20 जनवरी 2026 को मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर थाना इकोटेक-3 पुलिस टीम ने सीआईएसएफ कैंप यू-टर्न के पास घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सत्य शरण, सुमित, अभिषेक, लाली और कश्मीरा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से गांजा की बिक्री में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त सत्य शरण के कब्जे से 02.700 किलोग्राम गांजा, ₹1,00,400 नकद व तस्करी में प्रयुक्त सामग्री बरामद हुई। वहीं सुमित से 02.100 किलोग्राम गांजा व ₹1,09,700 नकद तथा अभिषेक से 02.300 किलोग्राम गांजा व ₹80,300 नकद बरामद किए गए। महिला अभियुक्ता लाली और कश्मीरा के पास से क्रमशः 700 ग्राम व 02.100 किलोग्राम गांजा मिला।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी अभियुक्त पिछले करीब छह वर्षों से गुलिस्तानपुर क्षेत्र में रह रहे थे और संगठित तरीके से मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 035/2026, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा, और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।