गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-44 में भूजल दोहन का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, ग्राम छलेरा में गहराया पानी संकट!!
!!ब्यूरो रिपोर्ट!!
दो टूक:: नोएडा। प्राधिकरण की नाक के नीचे सेक्टर-44 डी ब्लॉक स्थित गोदरेज बिल्डर प्रोजेक्ट में अवैध रूप से भूमिगत जल दोहन किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों और ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से भारी मशीनों के माध्यम से लगातार पानी निकालकर निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है, जिसकी वजह से ग्राम छलेरा सहित आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर तेजी से नीचे चला गया है।
परिणामस्वरूप क्षेत्र के लगभग सभी बोरवेल ठप हो चुके हैं, जिससे लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पीने का पानी, दैनिक उपयोग और सिंचाई तक की स्थिति खराब हो गई है और लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्य एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेशों की खुलेआम अवहेलना है, फिर भी न तो नोएडा प्राधिकरण, न ही जिला प्रशासन अब तक कोई कार्रवाई कर पाया है। इससे अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों व आसपास के निवासियों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और अवैध जल दोहन पर रोक लगाकर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा स्थिति और विकराल हो जाएगी।
यह पूरा मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र का बताया जा रहा है।
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में यह क्षेत्र गंभीर जल आपदा का सामना कर सकता है।।
