मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर में बार-रेस्टोरेंट की सघन चेकिंग — गोवा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को पुलिस सतर्क!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर में बार-रेस्टोरेंट की सघन चेकिंग — गोवा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को पुलिस सतर्क!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा!! गोवा में हाल ही में हुए दर्दनाक बार/नाइट-क्लब अग्निकांड के बाद पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में जिलेभर में रेस्टोरेंट, बार और मनोरंजन स्थलों पर संयुक्त औचक चेकिंग अभियान तेजी से जारी है।

इस विशेष अभियान में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO), फायर सर्विस विभाग, आबकारी विभाग और विद्युत सुरक्षा विभाग संयुक्त रूप से सुरक्षा मानकों की गहन जांच कर रहे हैं। अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 50 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा चुका है।

चेकिंग में मुख्य रूप से जांचे जा रहे बिंदु

  • आपातकालीन निकास द्वार (Emergency Exit) की उपलब्धता और कार्यशीलता
  • फायर सेफ्टी उपकरणों की वैधता और कार्यक्षमता
  • इलेक्ट्रिकल सेफ्टी — वायरिंग, अर्थिंग और ओवरलोडिंग की स्थिति
  • वेंटिलेशन एवं स्मोक मैनेजमेंट
  • क्षमता के अनुरूप भीड़-नियंत्रण व्यवस्था
  • गैस सिलिंडर की सुरक्षा
  • लाइसेंस एवं नियमों के अनुपालन की स्थिति

पुलिस के अनुसार अधिकांश बार/रेस्टोरेंट में निर्धारित सुरक्षा मानक संतोषजनक पाए गए, जबकि जहां कमियां मिलीं, उन्हें तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

नए वर्ष के जश्न के दौरान संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह अभियान और अधिक कड़ा किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके और नागरिक सुरक्षित वातावरण में मनोरंजन कर सकें।

पुलिस की अपील

  • सभी बार, क्लब और रेस्टोरेंट संचालक सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करें
  • गंभीर अनियमितताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
  • आम जनता भी किसी सुरक्षा-कमी की सूचना तुरंत पुलिस अथवा संबंधित विभाग को दे ।।