मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर“राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल पहुंचे फस्ट रिहैब फाउंडेशन, दिव्यांग बच्चों संग बिताया समय, वितरित किए गर्म कपड़े”!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर“राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल पहुंचे फस्ट रिहैब फाउंडेशन, दिव्यांग बच्चों संग बिताया समय, वितरित किए गर्म कपड़े”!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। उत्तराखंड सरकार में हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल बुधवार को नोएडा सेक्टर-70 स्थित फस्ट रिहैब फाउंडेशन पहुंचे, जहाँ उन्होंने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कर सौहार्दपूर्ण संवाद किया। मंत्री ने बच्चों को गर्म कपड़े व ट्रैक सूट वितरित किए और उनके साथ समय बिताया, जिससे बच्चों एवं संस्थान की टीम में उत्साह का संचार हुआ।

राज्य मंत्री ने केंद्र में चल रही विभिन्न थेरेपी, प्रशिक्षण वर्गों और पुनर्वास सेवाओं का निरीक्षण किया तथा संस्था द्वारा सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं और सरकार ऐसे संस्थानों का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर ईजा फ़ाउंडेशन और राजीव बेलवाल द्वारा भेजे गए ट्रैक सूट के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।
अतिथियों का स्वागत सेंटर मैनेजर सुरभि जैन और सौम्या सोनी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. महिपाल सिंह और डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव ने पुनर्वास सेवाओं व गतिविधियों की जानकारी साझा की। वहीं डॉ. सुष्मिता भाटी और इलिका रावत (स्पेशल एजुकेटर) ने ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों में सहायक उपकरण तैयार कर नि:शुल्क वितरण योजना पर चर्चा की।

संस्थान का यह प्रयास दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।।