गौतमबुद्धनगर: ईकोटेक-3 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग गैंग का किया सफाया!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
तीन शातिर गिरफ्तार, 10 मोबाइल फोन, अवैध चाकू और बिना नंबर प्लेट बाइक बरामद
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मोबाइल चोरी व छिनैती की घटनाओं में शामिल एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी/छिनैती के 10 मोबाइल फोन, 03 अवैध चाकू तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर 2025 को हबीबपुर बिजलीघर के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने के बाद तेजी से बाइक से फरार हो जाते थे और मोबाइल फोन को सस्ते दामों पर बेच देते थे।
गिरफ्तार आरोपी
- आबिद पुत्र नसरुद्दीन सैफी, निवासी हबीबपुर, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर
- राजन पुत्र वीरपाल, निवासी कोडिया दानी, थाना नुनाहार, हरदोई
वर्तमान पता – एमनाबाद, बिसरख, गौतमबुद्धनगर - अभिषेक पुत्र संतोष पाल, निवासी ग्राम मुशेपुर, थाना साहाबाद, हरदोई
वर्तमान पता – एमनाबाद, बिसरख, गौतमबुद्धनगर
दर्ज मुकदमें
- मु0अ0सं0-475/2025, धारा 304(2) बीएनएस
- मु0अ0सं0-488/2025, धारा 317(5)/345(3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी का विवरण
- चोरी/छिनैती के 10 मोबाइल फोन
- 03 अवैध चाकू
- 01 मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
पुलिस की जांच जारी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
