गौतमबुद्धनगर: ई-रिक्शा चोरी गैंग का भंडाफोड़, 01 वाहन चोर गिरफ्तार — अवैध तमंचा भी बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी का एक ई-रिक्शा तथा अवैध तमंचा .315 बोर भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रूपा हलदर (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी मूल रूप से दक्षिणी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल और वर्तमान में ग्राम छलैरा, थाना सेक्टर-39 नोएडा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 नवम्बर 2025 को थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर छलैरा कट के पास से अभियुक्त रूपा हलदर को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी प्रदीप सरकार के साथ मिलकर ई-रिक्शा चोरी की वारदातें करता था। चोरी किए गए ई-रिक्शों को सुनसान स्थानों पर छिपाकर रखा जाता था और उनकी बैटरियों को अलग-अलग कर सस्ते दामों पर राहगीरों को बेच दिया जाता था। अवसर मिलने पर पूरा ई-रिक्शा भी कम कीमत पर बेच दिया जाता था। विरोध की स्थिति में लोगों को डराने-धमकाने के लिए आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखते थे।
गौरतलब है कि आरोपी का साथी प्रदीप सरकार को पुलिस पहले ही 27 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस की विभिन्न धाराएं, आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं।
बरामदगी
- ई-रिक्शा रजि. नं. UP16LT4929
- 01 अवैध तमंचा .315 बोर
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जा रहा है।।
