सोमवार, 1 दिसंबर 2025

लखनऊ : NCC कैडेट ने विश्व एड्स दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान।||Lucknow : NCC cadets launched an awareness campaign on World AIDS Day.||

शेयर करें:
लखनऊ  : 
NCC कैडेट ने विश्व एड्स दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान।
दो टूक : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के मार्ग दर्शन एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में  जागरूकता अभियान चलाया गया I
विस्तार : 
कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया किया कि सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग कैडेट के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत  कैडेट निकिता सिंह, अनुष्का पटेल, वैष्णवी श्रीवास्तव, शुभी सिंह ने एचआईवी एड्स के कारणों पर चर्चा करते हुए बताया कि संक्रमित सुई के प्रयोग से,असुरक्षित यौन संबंध से, गर्भवती माता से होने वाले शिशु को तथा संक्रमित रक्त के चढ़ाने से कोई भी इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है I इस रोग से ग्रसित रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता  प्रभावित होती है जिस कारण से  वह शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाता है I
हमेशा जॉंचा हुआ रक्त ही प्रयोग करना चाहिए, सुरक्षित यौन सम्बन्ध को अपनाना चाहिए, सदैव नई सुई व सिरिंज का इस्तेमाल ही करना चाहिए। कैडेटस ने  बताया कि एडस संक्रमित व्यक्ति को छूने, साथ खाना खाने, देखभाल करने आदि से नहीं फैलता।
 प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिए , तभी हम समाज के प्रति भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हो सकेंगे I जागरूकता अभियानों में भाग लेकर लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने में युवा कैडेट्स की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है
कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढी के अनुसार एडस वह स्थिति है जब संक्रमण इतना बढ़ जाता है कि व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कमजोर हो जाती है और छोटे से छोटा संक्रमण में जीवन के लिए खतरनाक हो जाता है यदि समय से इलाज ना हो तो यह वाइरस धीरे-धीरे शरीर की रोग प्रतीकारक क्षमता को घटाता है, इसलिए आवश्यकता है कि स्वयं सुरक्षित रहें अपने व्यवहार में संयम और सावधानी रखें I युवाओं पर ही देश की दशा व दिशा निर्भर करती है इसलिए इन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना आवश्यक है।
कैडेटस ने इस बात का संकल्प भी लिया कि एड्स एक वैश्विक चुनौती है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना है , समय पर जानकारी सावधानी और उपचार से इसे रोका और नियंत्रित करना हमारी जिम्मेदारी है I
जागरूकता अभियान में 19 यू.पी.गर्ल्स बटालियन से सूबेदार राज कुमार राई, महाविद्यालय से अंडर ऑफिसर अंजलि बाजपेई, सिद्धी यादव, प्रीति कुमारी,मुस्कान साहू,  उरूज, मुस्कान कु, श्वेता, विनीता, रिया, लक्ष्मी, इला, अलीशा, प्रिया रावत,  मुस्कान बानो , जूही मिश्रा आदि कैडेटों ने भाग लिया I