गौतमबुद्धनगर: "रेप केस में अभियुक्त को 10 साल की सजा, सेक्टर-20 पुलिस की प्रभावी पैरवी का परिणाम"!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की प्रभावी पैरवी और मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई के सशक्त प्रयासों के फलस्वरूप रेप के गंभीर मामले में दोषी को कठोर दंड मिला है।
थाना सेक्टर-20 पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 607/2019 धारा 376 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त विवेक विजय वर्गीय पुत्र ज्ञानेन्द्र विजय वर्गीय निवासी महावीर नगर, विस्तार योजना, कोटा (राजस्थान) को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास तथा 20,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। अर्थदंड न भरने की स्थिति में अभियुक्त को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में न्यायालय में प्रस्तुत सशक्त साक्ष्यों और प्रभावी दलीलों के आधार पर यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में भविष्य में भी कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रखने का संकल्प दोहराया गया है।।
