लखनऊ :
विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया गया लोगों को जागरूक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के
लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय के डिपार्टमेंट ऑफ ब्लड बैंक एवं आई एम आर टी कॉलेज गोमतीनगर तथा लायंस क्लब के सहयोग सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनेश्वर मिश्रा पार्क परिसर गोमती नगर स्लम एरिया में स्वास्थ्य शिविर लगाकर एड्स ,एच आई बी ,हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी एवं कंप्लीट ब्लड काउंट की जांच एवं बीमारी बचाव से संबंधित जानकारी दिया गया।
शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ लोक बंधु संयुक्त चिकित्सालय आशियाना लखनऊ के आदरणीय चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ पी सी तिवारी ,लैब प्रभारी श्रीप्रकाश उपाध्याय,आर के पांडेय , डॉ ज्योति जायसवाल डॉ सारा, उपेंद्र ,सुशील श्रीवास्तव, एम पी सिंह लायंसक्लब संस्था से विनीत श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे! विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोक बंधु चिकित्सालय परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता का शानदार आयोजन के साथ नुक्कड़ नाटक करके जनमानस को एड्स के संबंध में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रथम,द्वितीय,तृतीप विजेताओं को पुरस्कार दिया गया एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया !
