शनिवार, 6 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार, ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार, ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए 03 वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 चोरी की मोटरसाइकिल, 02 ई-रिक्शा तथा 03 अवैध चाकुओं सहित महत्वपूर्ण बरामदगी की है।

कार्रवाई का विवरण —
दिनांक 05 दिसम्बर 2025 को थाना इकोटेक-3 पुलिस टीम द्वारा सीएनजी पंप के पास से तीन अभियुक्त—
1️⃣ शाहरूख पुत्र शाहिद
2️⃣ राजेश उर्फ मुर्गा पुत्र मुन्ना लाल
3️⃣ मोहित उर्फ चिन्टू पुत्र सन्तोष
को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ग्राम हल्दौनी क्षेत्र से उक्त मोटरसाइकिल व दोनों ई-रिक्शा चोरी की थीं। ई-रिक्शा की बैटरियां निकालकर बेच दी गईं तथा एक रिक्शा जंगल में झाड़ियों में छिपा दी गई थी, जिसे पुलिस द्वारा निशानदेही पर बरामद किया गया। यह गिरोह चोरी के वाहनों को मौके की तलाश कर बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने धर-दबोचा।
इस संबंध में थाना इकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 499/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :

शाहरूख (26 वर्ष) निवासी ग्राम कोट थाना दादरी
राजेश उर्फ़ मुर्गा (30 वर्ष) निवासी निजामतपुर जनपद फिरोजाबाद
मोहित उर्फ़ चिन्टू (20 वर्ष) निवासी पहाड़गंज, दिल्ली

अपराधिक इतिहास

तीनों अभियुक्त पूर्व में भी कई गंभीर अपराधों में जेल जा चुके हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी तथा एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। (पूरा विवरण ऊपर सूचीबद्ध)

बरामदगी

🔹 मोटरसाइकिल संख्या — UP 20 BR 3723
🔹 ई-रिक्शा संख्या — UP 16 LT 9875
🔹 ई-रिक्शा संख्या — UP 16 MT 5742
🔹 03 अवैध चाकू

इकोटेक-3 पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का खुलासा हुआ है और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को मजबूत आधार मिला है। पुलिस टीम द्वारा की गई इस सफल कार्यवाही की सराहना की जा रही है।।