गौतमबुद्धनगर: फेस-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
प्रेम-प्रसंग में हत्या करने वाला आरोपी कृष्ण कुमार बिहार से गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्टल .32 बोर बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने हत्या के संगीन मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी कृष्ण कुमार (उम्र 23 वर्ष) पुत्र राज किशोर पाण्डेय निवासी भालुहीपुर, थाना टाउन जिला भोजपुर (बिहार) को बिहार पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर अभियुक्त को नोएडा लाकर उससे गहन पूछताछ की। आरोपी की निशानदेही पर अवैध पिस्टल .32 बोर एवं 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 28 नवंबर 2025 की रात ग्राम याकूबपुर, थाना फेस-2 क्षेत्र में किराये के मकान में घुसकर युवती पर अवैध पिस्टल से फायर कर उसकी हत्या की थी।
गोली चलाने के बाद आरोपी ने मृतका की बहनों पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल में कारतूस फंस जाने से वे बच गईं।
घटना की पृष्ठभूमि
- मृतका और आरोपी लगभग 3 वर्ष पहले सेक्टर-137, नोएडा में एक साथ कार्यरत थे, इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी।
- आरोपी द्वारा शादी का प्रस्ताव रखने पर मृतका ने मना कर दिया, जिससे वह नाराज रहने लगा।
- अगस्त 2025 में आरोपी चोरी के एक मामले में जेल गया और जेल से छूटने के बाद मृतका ने उससे बात करने से इनकार कर दिया।
- इसी रंजिश के चलते आरोपी ने हत्या की योजना बनाई और बिहार से नोएडा आकर वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी अभियान
हत्या के बाद आरोपी गुजरात भाग गया, फिर वहाँ से अपने गृह जनपद भोजपुर (बिहार) पहुँच गया।
थाना फेस-2 पुलिस ने आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार में 03 विशेष टीमें गठित कीं और लगातार लोकेशन ट्रैकिंग व स्थानीय पुलिस सहयोग से अंतिम सफलता प्राप्त की।
बरामद सामान
- 01 अवैध पिस्टल .32 बोर
- 02 जिंदा कारतूस
- 02 खोखा कारतूस
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 162/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना सेक्टर-142 नोएडा
- मु0अ0सं0 582/2025 धारा 103(1) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना फेस-2
पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।।
