गौतमबुद्धनगर: थाना फेस-1 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, 105 टैट्रापैक बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई को सफल बनाने में लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर 2025 को टीम ने सेक्टर-14 स्थित गंदे नाले के पास से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त युवक अंशु सुनार पुत्र राजू सुनार को पकड़ लिया। युवक के पास से कुल 105 टैट्रापैक कैटरीना देशी शराब बरामद की गई, जिसे वह अवैध रूप से सप्लाई करने की फिराक में था।
अभियुक्त का विवरण
अभियुक्त की पहचान अंशु सुनार (उम्र 19 वर्ष) निवासी हरौला, सेक्टर-5, थाना फेस-1 क्षेत्र के रूप में हुई है।
अभियोग पंजीकृत
अभियुक्त के खिलाफ थाना फेस-1 में मु0अ0सं0 524/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।।
