गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर को दबोचा, 03 बाइक, 01 ई-स्कूटी और अवैध तमंचा बरामद!!
दो टूक:: नोएडा, 09 दिसंबर 2025।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने बीट पुलिसिंग एवं लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, एक ई-स्कूटी तथा एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है। बरामद किए गए वाहन नोएडा व दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए थे।
पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी सरवन उर्फ श्रवण कुमार (उम्र 37 वर्ष) निवासी ग्राम परौली, जिला फर्रुखाबाद है, जो वर्तमान में नोएडा सेक्टर-35 स्थित ग्राम मोरना में रहता है। आरोपी को सिक्का माल के सामने सर्विस रोड (चौकी क्षेत्र सेक्टर-98) से पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नोएडा, दिल्ली व एनसीआर के इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें एक जगह इकठ्ठा करता था और बाद में उन्हें कम दाम पर बेच देता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ नोएडा व दिल्ली में कई मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 07 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सेक्टर-39, सेक्टर-63 नोएडा एवं दिल्ली क्राइम ब्रांच के मामले शामिल हैं।
बरामदगी
- स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन DL-5 SCT, संबंधित एफआईआर ई-थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली)
- पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
- स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
- ई-स्कूटी (UP 32)
- अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की घटनाओं पर महत्वपूर्ण रोक लगेगी और नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।
