सोमवार, 17 नवंबर 2025

उन्नाव :पुलिस मुठभेड़ मे इनामिया दो बदमाश गिरफ्तार,पैर में लगी गोली।||Unnao:Two criminals carrying a bounty were arrested in a police encounter, shot in the leg.||

शेयर करें:
उन्नाव :
पुलिस मुठभेड़ मे इनामिया दो बदमाश गिरफ्तार,पैर में लगी गोली।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना आसीवन क्षेत्र चौधरीखेड़ा पुल के पास सोमवार तड़के सुबह संघन वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश और  पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक रोकने का प्रयास कर रही थी, तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार दोनो बदमाश पर दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित है।
विस्तार : 
क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना आसीवन क्षेत्र चौधरीखेड़ा पुल के पास सोमवार सुबह पुलिस और दो इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने सीएचसी मियागंज ले जाया गया है। 
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सनी उर्फ बदरिया और राजा बाबू के रूप में हुई है। दोनों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये बदमाश लंबे समय से आसीवन और आस-पास के क्षेत्रों में अपराध जगत में सक्रिय थे। उन पर लूट, चोरी, अवैध असलहा रखने सहित कई गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।।
पुलिस को इनकी तलाश 8 अक्टूबर 2025 को आसीवन इलाके में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात के बाद से थी। इस मामले में शामिल तीसरे आरोपी भंवर सिंह को पुलिस पहले ही एक अन्य मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।