सोमवार, 17 नवंबर 2025

सुल्तानपुर :एंबुलेंस को रास्ता न देना अमानवीय व्यवहार : ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ।।||Sultanpur:Not giving way to an ambulance is inhumane behavior: Gyanendra Vikram Singh Ravi.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर  :
एंबुलेंस को रास्ता न देना अमानवीय व्यवहार : ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ।।
दो टूक : सुलतानपुर। यातायात माह में एम्बुलेंस को रास्ता दें अभियान के तहत कटका क्लब सामाजिक संस्था ने राणा प्रताप पी. जी. कॉलेज और राधा रानी इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया। 
   मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि एंबुलेंस का उपयोग आपात स्थिति में ही होता है। एंबुलेंस को रास्ता न देना अमानवीय व्यवहार है। एंबुलेंस को रोकने पर आपका चालान कट सकता है। इतना ही नहीं ऐसा करने पर आपको जेल भी हो सकती है । 
 विशिष्ट वक्ता कथा वाचक शनि मिश्र ने बताया कि आपने एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनी होगी यह इसलिए बजाया जाता है ताकि आगे वाली गाड़ियां एंबुलेंस को जाने का रास्ता दे सकें । फिर भी लोग एंबुलेंस को रास्ता देने में लापरवाही बरतते हैं। वंदे भारत पदयात्री आशुतोष पांडेय ने बताया कि यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर अब 5 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा जो पहले केवल 500 रुपये था। 
अध्यक्षता राणा प्रताप पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी स्वागत राधा रानी इंटर कालेज की प्रधानाचार्य विंदू श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी , डॉ. प्रभात श्रीवास्तव , डॉ.विभा सिंह वीरेंद्र कुमार गुप्ता , दिलीप कुमार सिंह,विनय सिंह , सत्यम चौरसिया, विशाल विश्वकर्मा,समेत अनेक शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।