सोमवार, 17 नवंबर 2025

लखनऊ : STF ने दो साल से फरार चल रहे इनामिया जालसाज को किया गिरफ्तार।||Lucknow: STF arrested a wanted fraudster who had been absconding for two years.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
STF ने दो साल से फरार चल रहे इनामिया जालसाज को किया गिरफ्तार।
●जुआ की लत ने बना दिया जालसाज।
दो टूक : उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने 
 गाजियाबाद के थाना मोदीनगर मे पंजीकृत मु०अ०स० 280/23 धारा 606/504/120बी/406/420 मा०द०वि० के अभियोग में दो साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामिया जालसाज योगेश गुप्ता को यूपी एसटीएफ टीम ने रविवार 16 नवम्बर को बीकानेर रेस्टोरेन्ट के सामने, निकट हाईवे किनारे, मोदी पुरम जनपद मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जालसाज के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस को सौपने की प्रक्रिया कर रही है।
विस्तार
एसटीएफ के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों, इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में एवं श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री अवध नारायण चौधरी एवं उप निरीक्षक श्री दीपक कुमार, एस०टी०एफ० नोएडा यूनिट द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 16-11-2025 को एस०टी०एफ० की टीम सक्रिय एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की पतारसी-सुरागरसी में जनपद गाजियाबाद एवं जनपद मेरठ में भ्रमणशील थी तो उसी दौरान एए०टी०एफ० की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद पर पंजीकृत मु०अ०स० 280/23 धारा 420/406/504/506/120बी भादवि के अभियोग में वांछित रू० 50 हजार का ईनामी अपराधी योगेश गुप्ता, जनपद मेरठ के मोदीपुर क्षेत्र में बीकानेर रेस्टोरेन्ट के सामने खड़ा है, जो कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एस०टी०एफ० की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर, मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर मुखबिर की निशादेही पर अभियुक्त योगेश गुप्ता को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त योगेश गुप्ता ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र करीब 43 साल है और वह बी०कॉम पास है। बताया कि पढाई करने के उपरान्त वह आई०टी०एस० डेन्टल क्लीनिक मुरादगनर में लैब टैक्निशियन के पद पर काम करता था और उसको शुरू से ही जुआ खेलने की आदत पड़ गयी थी। जिस कम्पनी में अभियुक्त योगेश गुप्ता के पिता सुरेश चन्द्र गुप्ता काम करते थे, उसी कम्पनी की

2

तरफ से एक पॉलिसी के तहत कम्पनी की तरफ से अभियुक्त योगेश गुप्ता के पिता को रहने के लिए एक मकान मिला हुआ था, जिसका मालिकाना हक कम्पनी के नाम पर था, जिसको बेचा नहीं जा सकता था। अभियुक्त योगेश गुप्ता को जुआ खेलने की आदत इतनी बढ़ गयी थी कि उसने जुआ खेलने के लिए लोगों से कर्ज लेना शुरू कर दिया था, जिस कारण अभियुक्त पर लोगों का काफी कर्ज हो गया था। इसी उधारी के चलते कर्ज का पैसा न चुकाने के कारण अभियुक्त योगेश गुप्ता ने वर्ष 2021 में अपने पिता सुरेश चन्द्र गुप्ता की मृत्यु के उपरान्त जो घर कम्पनी ने उसके पिता सुरेश चन्द्र गुप्ता को रहने के लिए दिया था, उस घर को धोखे से अभियुक्त योगेश गुप्ता ने अपनी माता एवं बहन के साथ मिलकर अलका पत्नी यशपाल निवासी नई कालोनी, देवेन्द्रपुरी मोदीनगर को बेच दिया था और जब तक इस मकान के सम्बन्ध में अलका पत्नी यशपाल आदि को जानकारी हुई तब तक अभियुक्त योगेश गुप्ता पैसा लेकर जनपद मेरठ भाग कर वहीं पर रहने लगा था। इस धोखाधडी के सम्बन्ध में दिनांक 27-05-2023 को श्रीमती अलका पत्नी यशपाल निवासी बी-16. 121 नई कालोनी, देवेन्द्र पुरी मोदीनगर, गाजियाबाद द्वारा थाना मोदीनगर, गाजियाबाद पर मु०अ०सं० 280/23 धारा 406/420/504/506/120बी भादवि का अभियोग योगेश गुप्ता आदि 03 नफर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था और इसी अभियोग में अभियुक्त योगेश गुप्ता फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अपराध/मुख्यालय, कमिश्नरेट गाजियाबाद के स्तर से दिनांक 29-10-2024 को रू0 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित हो रखा था।

गिरफ्तार अभियुक्त योगेश गुप्ता, उपरोक्त को थाना मोदीनगर, कमिश्नरेट, गाजियाबाद के मु०अ०सं० 280/23 धारा 406/420/504/506/120बी भादवि के अभियोग में दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।