सोमवार, 17 नवंबर 2025

लखनऊ :दुर्गापुरी मेट्रो के पास झाड़ियों में फंदे से लटकता मिला युवक शव।||Lucknow:The body of a young man was found hanging from a noose in the bushes near the Durgapuri Metro station.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दुर्गापुरी मेट्रो के पास झाड़ियों में फंदे से लटकता मिला युवक शव।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र दुर्गापुरी मेट्रो के पास झाड़ियों के बीच एक युवक का शव फांसी के फंदे लटकता देख हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक सोमवार 17 नवंबर को स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि दुर्गापुरी मेट्रो के निकट झाड़ियों के पास युवक ने फांसी लगा ली है। पर  सूचना पाकर तत्काल आलमबाग पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतारकर देखा तो मृतक के शरीर पर कोई अन्य जाहिरा चोट निशान नहीं था  पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया और मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक सैमसंग का एंड्रॉयड फोन और एक डायरी मिली, जिससे मृतक की शिनाख्त राममूर्ति पुत्र ललई निवासी ग्राम उढ़नापुर कला थाना हरगांव जनपद सीतापुर के रूप में शिनाख्त हुई। मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है। मृतक राममूर्ति उपरोक्त के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर के0जी0एम0यू0 मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। शेष जानकारी परिजनों के आने पर उपलब्ध हो सकेगी।
पुलिस अन्य विन्दुओं छानबीन एवं विधिक कार्यवाही कर रही है।