सोमवार, 17 नवंबर 2025

लखनऊ : बुजुर्ग महिला से चेन लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार,माल बरामद।||Lucknow: Two robbers arrested for snatching chain from an elderly woman, goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बुजुर्ग महिला से चेन लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार,माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र इन्दिरा नगर में पिछले महीने बुजुर्ग महिला से चेन लूट करने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे मुखबिर की मदद से सोमवार को गिरफ्तार कर कब्जे से छीनी गयी चेन पीली धातु व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया। गिरफ्तार दोनों युवक एक शातिर अपराधी प्रवृत्ति के है इनके विरुद्ध एक से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।
विस्तार :
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनांक 11.10.25 को आयुष जैन निवासी प्रकाशलोक विस्तार सेक्टर-23 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 07.10.2025 को उनकी माता जी श्रीमती सरिता जैन कुछ सामान लेने हेतु आम्रपाली चौराहा गई हुई थी। वापस आते समय गली में उनके घर के पास पीछे से अंजान व्यक्ति आया और उनकी सोने की चेन खींचकर अपने साथी जो मोटरसाइकिल से था, उसके साथ-बैठकर फरार हो गया। मिली तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 350/25 धारा 304 (2) बीएनएस मुकदमा दर्ज कर  घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम तत्काल टीमों का गठन किया गया जिसमें क्राइम सर्विलांस टीम पूर्वी जोन को भी लगाया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फूटेज आदि चेक किये तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही थी कि इसी क्रम में प्राप्त सीसीटीवी फूटेज,संदिग्ध व्यक्तियों से की गयी पूछताछ व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 16.11.2025 को अयोध्या रोड पालिटेक्निक चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि एक बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेन्डर मोटर साईकिल से दो लड़के बिना हेलमेट लगाये मुंशी पुलिया की तरफ से स्पीड से आते हुये दिखाइ दिये। पुलिस टीम को चेकिंग करता हुआ देखकर वापस पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो लड़को को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शिवम सिंह पुत्र जयमेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष मूल नि० ग्राम व पोस्ट बरहा थाना खीरो जनपद रायबरेली दूसरे ने पिन्टू यादव पुत्र स्व० बैजनाथ यादव निवासी ग्राम बरेठी पोस्ट गदिया थाना देवा जनपद बाराबंकी का रहने वाला बताया। इनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित छीनी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग ब्लैक-ग्रे (बिना नम्बर प्लेट) चेचिस नं० MBLHAW215PHD25945 बरामद हुई। ई-चालान ऐप पर चेचिस न० डालकर वाहन का विवरण चेक किया गया तो वाहन का रजि० नं0 UP32NT8832 है।
अभियुक्तो के कब्जे से बरामद चेन के आधार पर दोनो अभियुक्तो के विरूद्ध धारा 317(2) बी0एन0एस0 की वृद्धि की गयी। आवश्यक विधिक कार्यवाही अभि०गण की विरूद्ध की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब एक माह पहले हम दोनो ने आम्रपाली चौराहे के पास शाम के समय करीब 05.30 से 06.00 बजे एक महिला जो एक बच्चे के साथ जा रही थी उसके पीछे से जाकर गली के अन्दर की रोड़ से महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन खीचकर इसी मोटरसाइकिल से भाग गये थे। छीनी गयी चेन के बारे में पूछा गया तो बताया कि जो चेन हम लोगो ने छीनी थी वह चेन हम लोग बेचने के लिये लखनऊ आये थे परन्तु बेच नही पाये थे, वापस बाराबंकी जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

03-गिरफ्तार अभि० गण का विवरण -
गिरफ्तार शिवम सिंह का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0129/2023 धारा 379/411 413 IPC थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ
2. मु0अ0सं0 26/2024 धारा 392/411 IPC थाना गाजीपुर लखनऊ
3. मु0अ0सं0 379/2024 धारा 304(2)/317 (2) बीएस थाना आशियाना लखनऊ
4. मु0अ0सं0 728/2024 धारा 304(2)/317(2) BNS थाना पीजीआई लखनऊ
5. मु0अ0सं0 222/2024 धारा 504/506 IPC थाना खीरों जनपद रायबरेली
6. मु0अ0सं0 261 / 2024 धारा 354/504/506 आईपीसी थाना खीरों जनपद रायबरेली।
गिरफ्तार पिन्टू यादव के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।