सोमवार, 17 नवंबर 2025

लखनऊ : इटौजा में आधा दर्जन गुमटियों मे लगी आग,जलकर हुई राख।||Lucknow: Half a dozen kiosks caught fire in Itauja and were reduced to ashes.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
इटौजा में आधा दर्जन गुमटियों मे लगी आग,जलकर हुई राख।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना इटौजा क्षेत्र ओवरब्रिज के पास रविवार देर रात सड़क किनारे रखी आधा दर्जन गुमटियों मे आग लग गई। देखते देखते आस पास के 
गुमटियों को अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस और दमकल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। वहीं चौक थाना क्षेत्र के अकबरी गेट स्थित मोबाइल दुकान मे भी आग लग गई। सूचना पर पहुची फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
विस्तार :
  पुलिस के अनुसार बीते रविवार की देर रात ग्राम माधवपुर में लखनऊ सीतापुर हाईवे पर इटौंजा ओवरब्रिज के निकट गुमटी/दुकान में आग लगने की सूचना मिली उक्त सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो 5-6 गुमटी मे आग लगी थी, फायर सर्विस 02 गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया, कोई जनहानि नहीं है। 
गुमटी/दुकान मालिकों का विवरणः-
 1- नसरुद्दीन पुत्र मोहम्मद इबराल के प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम ।
2- शिवा पुत्र रामखेलावन की मोटरसाइकिल गैराज गुमटी ।
3- उमेश गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता की चार पहिया गैरेज गुमटी ।
4-  विवेक पुत्र रामखेलावन की इलेक्ट्रिशियन की गुमटी ।
5- मोहम्मद आरिफ पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद असलम की गुमटी थी।
6- मुनीर की सेल्फ डायनेमो चार पहिया की गुमटी।
7- राजू की साइकिल व पिंजरे की गुमटी।