शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

सुल्तानपुर :अध्यापकों ने बच्चों के लिए लगाई निःशुल्क दुकान।।||Sultanpur:Teachers set up a free shop for children.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
अध्यापकों ने बच्चों के लिए लगाई निःशुल्क दुकान।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर क्षेत्र के मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय वैदहा में आज बाल दिवस बहुत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इको क्लब की कप्तान साक्षी कक्षा 5  ने दीप प्रज्वलन किया। बच्चों द्वारा वंदे मातरम  गीत पूरे विद्यालय परिसर में गूंजे ।रवि सर की ए टीम और बी टीम अजीत सर की दोनों के बीच कबड्डी का मुकाबला हुआ जिसमें अजीत सर की ए टीम विजई हुई। खो -खो में रवि सर की टीम विजेता हुई। राकेश सर द्वारा बच्चों को मेंढक दौड़,विकास सर द्वारा चम्मच दौड़ और श्रद्धा द्वारा बैलून डांस हुआ।जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभा किया। विजई प्रतिभागियों को और उपविजेता बच्चों को  पुरस्कृत किया गया। कक्षा पांच के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत ,कविता का गायन प्रस्तुत किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की चार रसोईया ने एमडीएम खिलाने के बाद बच्चों के लिए स्वादिष्ट कचालू और हलवा बनाया।  बच्चों के लिए निःशुल्क दुकान सजाई गई। अजीत सर एवं केश कुमार सर ने कचालू की दुकान ,कांति सिंह और श्रद्धा सिंह  हलवा की दुकान, रवि सर टॉफी ,मालती यादव गुब्बारे की,राकेश सर पानी- पुरी ,विकास सर कॉपी मोइनुद्दीन सिद्दीकी सर कलम की दुकान लगाई । एसएससी अध्यक्ष मोहम्मद जहीर द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई प्रधानाध्यापक कांति सिंह ने बच्चों को बताया कि आप लोगों के लिए हर दिन आप लोगों का दिन है जिसमें विशेष रूप से आज का दिन है हमारे पूर्व एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री  पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। और बच्चों को शुभकामनाएं दी। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त कांति सिंह बच्चों में प्रतिभाओं को निखार लाने का हमेशा प्रयासरत रहती हैं।इसी योगदान के चलते सरकारी गैर-सरकारी संगठनों प्रतिष्ठानों और साहित्यिक संस्थाओं ने इन्हें कई बार सम्मानित किया है।एस एम सी के सभी सदस्य मां समूह की सदस्य एवं सैकड़ो अभिभावक मौजूद थे।