शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

अम्बेडकर नगर :सार्वजनिक रास्ते को दबंग ने ट्रैक्टर सु जुताई कर किया कब्जा।||Ambedkar Nagar:A powerful man took over a public road by plowing it with a tractor.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सार्वजनिक रास्ते को दबंग ने ट्रैक्टर सु जुताई कर किया कब्जा।।
पीड़ित ने लगाई न्याय की फ़रियाद,मचा हड़कंप।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील के विकासखंड भीटी की ग्राम पंचायत पामेली में एक बड़ा मामला सामने आया है। सार्वजनिक शौचालय और पंचायत भवन पर जाने के रास्ते को जबरन और मनबढ़ई  कर के राजकुमार सिंह पुत्र इंद्र प्रताप सिंह मनोज कुमार सिंह पुत्र भान प्रताप सिंह द्वारा पिछले हफ्ते ट्रैक्टर से जुताई कर दिया गया है,और जमीन कब्जा कर लिया गया है। उक्त गांव में इस सन सनीखेज घटना से डर एवं दहशत माहौल व्याप्त हो गया है। 
इस घटना की सूचना हल्का लेखपाल प्रवीण शुक्ला और ग्राम प्रधान रामसूरत निषाद को भी दिया गया है सब लोग आपस में मिले हुए हैं। इसलिए उसका कोई अभी तक हल नहीं निकल सका।गांव में आवागमन बाधित है। जिससे राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है,लोग परेशान हो रहे हैं,लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ितों ने प्रशासन से आरोपी को उचित दंड देते हुए सुचारू रूप से रास्ता बहाल करने की गुहार लगाई है।