शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

लखनऊ : बाल दिवस पर हुसैनाबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन।||Lucknow: A grand free health camp was organised in Hussainabad on Children's Day.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बाल दिवस पर हुसैनाबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन।
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली साहब ने स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन।।
दो टूक : सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल एवं डॉ. हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस पर हुसैनाबाद स्थित अवध मैरिज हॉल के सामने, हुसैनाबाद पुलिस चौकी के पास, एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली साहब एवं सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल द्वारा फीता काटकर किया गया।
साथ ही नगर प्रभारी सैयद फैज़ी ने एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन कर सेवाओं की शुरुआत की। जहां हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सुबह से ही भारी संख्या में नागरिक शिविर में पहुँचे। शिविर में रक्त परीक्षण,
एक्स-रे,चिकित्सक परामर्श,आवश्यक दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
बाल दिवस पर बच्चों को हेल्थ किट किया वितरण।
बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्री ओमवीर सिंह ने बच्चों को हेल्थ किट वितरित कीं।
बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट, चिप्स सहित अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई।
शिविर में आए वयस्कों को भी स्पेशल मेडिसिन किट प्रदान की गई।
पुलिस विभाग की सराहनीय भूमिका
मौलाना खालिद रशीद साहब एवं प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल जी द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य किट वितरित की गईं।
ठाकुरगंज थाने की टीम की सक्रियता और सहयोग अनुकरणीय रहा, जिससे समाज के बीच पुलिस विभाग की प्रति सकारात्मक संदेश गया।
चिकित्सा व्यवस्था में सहयोग देने वाले डॉक्टर डॉ. हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सहयोगी संस्थानों से आए चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं—
डॉ. शिखा सक्सेना
डॉ. आदर्श त्रिपाठी
डॉ. अनुज मौर्य
डॉ. सुभोद्ध शुक्ला
डॉ. अभिषेक शर्मा
सहयोगी संस्थान —
JPS Children Hospital Balaganj, Neeru Pharma, SBL Company, MAX Lab, MAX Hospital, T.S. Mishra Hospital
ऑपरेटर टीम — विनय, हरी, शर्मा, पांडे, लैबा,संगठन के पदाधिकारी एवं समाजसेवियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति
संगठन से—
प्रदेश सचिव नुरुल हुदा,आनंद रस्तोगी
रज्जन खान,सत्यदेव राजपूत
रवि वर्मा, कृष्ण कुमार,जमील,इनायत करीम,हस्सान,खुबैब,शकीर,,गुड्डू,इब्ने शोएब, नसीब अली, प्रदीप वर्मा
महिला प्रभावशाली पदाधिकारी—
सबीहा फातिमा, प्रदेश उपाध्यक्ष,ज़ीनत खान,अफ़रीन उर्फ चुन्नी आपा,शब्बो खातून
समाजसेवी—
इमरान कुरैशी,इसराइल
साथ ही संगठन के प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट महमूद आलम नदीम अपनी अधिवक्ताओं की टीम के साथ उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल ने कहा—
“हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। लोगों के भारी सहयोग और विश्वास ने हमारी सेवा की भावना को और मजबूत किया है। आज हजारों नागरिकों व बच्चों ने लाभ उठाया—यही हमारे प्रयासों की सच्ची सफलता है।”