शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

लखनऊ :बाल दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजित,बच्चों ने किया प्रतिभाग।।||Lucknow:A painting competition was organized on Children's Day, with children participating.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बाल दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजित,बच्चों ने किया प्रतिभाग।।
दो टूक : लायंस क्लब लखनऊ ग्रेटर की तत्वाधान पर हर साल की तरह इस साल भी बाल दिवस के अवसर पर सर्व सेवा संस्थान अमौसी में ग्रेटर द्वारा मनाया गया जिसमें बच्चों ने सुंदर पेंटिंग में प्रतियोगिता भाग लिया गया और बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया ओर ग्रेटर की और से सभी 100 बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी पेंसिल बॉक्स , नाश्ते का पैकेट दिया गया। ग्रेटर के सदस्य लायन अवतार सिंह लायन गुरदीप सिंह,लायन राजवंत सिंह बग्गा लायन मनमोहन सिंह का विशेष योगदान रहा।