।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कालेज के लॉ विभाग द्वारा आयोजित मूट कोर्ट में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय के सचिव अंकित वर्मा द्वारा शिब्ली नेशनल कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जिन लॉ के छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया गया उनमें अर्पिता ओझा, स्वाती सिंह, आनन्द यादव, चन्द्रसेन सिंह, दीप नरायन, मनीषा सरोज, फलक, हर्षिता, मानसी, वाजिद, सउद, अनुष्का, अश्वनी, मोहम्मद ओसामा, सायमा, फातिमा, रागिनी, खुशी, यसी और अंजलि को अंकित वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
ज्ञात हो कि लॉ विभाग के छात्रों ने चार सितम्बर को प्रोफेसर काजी नदीम के निर्देशन में प्रोफेसर खालिद शमीम, डा० कलीम अहमद, डा० आरिफ जमाल, मोहम्मद आकिब खां, राजनरायन भारद्वाज के सहयोग से देश के चर्चित केस केएम नानावती बनाम स्टेट के जरिए कोर्ट को बारीकियों को सीखा था, इस मूट कोर्ट के दौरान शिब्ली कालेज के लॉ विभाग के छात्रों ने जज, अभियोजन व बचाव पक्ष की भूमिका में न्यायालय में होने वाली बारीकियों को जाना था। मूट कोर्ट के दौरान लॉ थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अर्पिता ओझा ने बचाव पक्ष की तरफ से अपना पक्ष रखा था जिसमें उनके प्रदर्शन को विशेष सराहा गया था। प्रशस्ति पत्र मिलने से छात्र-छात्राओं में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला।
