शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

लखनऊ :खिड़की तोड़कर घर से लाखों का जेवरात व नगदी चोरी।||Lucknow:Jewelry and cash worth lakhs stolen from a house after a window was broken.||

शेयर करें:
लखनऊ :
खिड़की तोड़कर घर से लाखों का जेवरात व नगदी चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र अलकनन्दा इन्कलेव  मे बेखौफ चोरो ने बीते बुधवार को चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया। चोरो ने खिड़की तोड़कर घर मे घुसे और करीब लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और नकदी उठा ले गए। दूसरे दिन परिजन घर लौटे तो घर में चोरी होने की जानकारी हुई। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र अलकनन्दा इन्कलेव मे शान्तिवीर सिंह भदौरिया परिवार के साथ रहते है इनके अनुसार  दिनांक 12 नवम्बर को किसी कार्य से परिवार के साथ हरदोई गए हुए थे दूसरे दिन 12 नवम्बर को घर वापस आया तो देखा कि रसोईघर की खिड़की टूटी हुई है और घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था, तथा अलमारियाँ टूटी थी जिसमें से किसी अज्ञात चोर द्वारा किमती जेवरात और रखी नगदी चोरी कर ले गया है।
थाना बिजनौर पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 322/2025 धारा 305(ए) बीएनएस मुकदमा दर्ज अज्ञात चोरो की तलाश मे जुटी हुई है।