शनिवार, 1 नवंबर 2025

लखनऊ :STF ने फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के पांच शातिरो को किया गिरफ्तार।||Lucknow:STF arrested five members of a gang involved in making fake birth and death certificates.||

शेयर करें:
लखनऊ :
STF ने फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के पांच शातिरो को किया गिरफ्तार।
दो टूक : UP एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट साफ्टवेयर एवं पोर्टल के माध्यम से अन्तर्राज्यीय स्तर पर कूटरचित जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले संगठित गिरोह के 05 सदस्यों को दुबरगा तिराहा, लखनऊ से गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी डाक्यूमेंट बरामद किया।
विस्तार

फर्जी वेबसाइट, साफ्टवेयर व पोर्टल के माध्यम से कूटरचित जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने एवं इन्ही प्रमाण पत्री के माध्यम से अनाधिकृत तरीके से लाभ, फर्जी बैनामा व वसीयत में प्रयोग किये जाने सम्बन्धी सूचना प्राप्त हो रही थी। फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले संगठित गिरोह द्वारा सैकड़ो की संख्या में फर्जी पोर्टल विकसित कर फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जा रहे थे। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों/ इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री शुधान्शु शेखर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।

उपरोक्त क्रम में उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ०नि० विनोद सिंह, मु०आ० सरोज अवस्थी, मुकेश प्रजापति आरक्षी अवनीश कुमार, आरक्षी पुष्प कुमार कमाण्डो रामबली गिरि एवं राम बिलास चालक सुभाष एवं रईस अहमद की टीम भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना मिली कि फर्जी जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का एक सदस्य वाहन संख्याः यूपी 14 सीएल 6208 वैगनार द्वारा हरदोई से लखनऊ आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा दुबग्गा चौराहे के पास से लाल बिहारी पाल उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से कूटरचित मृत्यु/जन्म प्रमाण पत्र बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त लाल बिहारी ने पूछताछ पर बताया कि वह ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर ग्राम अहिरौरी जनपद हरदोई में सेवारत है। वह अपने साथी रवि वर्मा निवासी गोण्डा के सहयोग से फर्जी जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाता है। अभियुक्त लाल बिहारी से पूछताछ के आधार पर उसके 04 अन्य सहयोगियो को ग्राम पिपरा बिटोरा इमलिया, विशुनपुर, बैरिया थाना-मोतीगंज जनपद गोण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र बंशराज वर्मा ने बताया की हम लोग अवैध आर्थिक लाभप्राप्त करने के लिए कुछ महीनों से आनलाइन फर्जी वेबसाइट की कूटरचना कर उक्त वेबसाइट पर अपने साथियों से एक मुश्त रकम लेकर उनको लॉगिन आईडी और पासवार्ड दिया था। जिस पर वह लोग ऑनलाइन लॉगिन करके कूटरचित जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करते थे। उसकी निर्धारित फीस ऑनलाइन लेते थे। इस कार्य के लिए यह स्वयं एवं इसका भाई सोनू वर्मा Google, Youtube & Artificial Intelligence के माध्यम से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाली वेबसाइट http://dashboarders.in और https://www.cscprintpoint.com बनाकर youstable कम्पनी से होस्ट एवं क्लाउड डेटाबेस से कनेक्ट कराकर फर्जी जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनाता था। अभी तक इस गिरोह द्वारा लगभग 1,40,000 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व 2500 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है। यह लोग प्रति व्यक्ति लगभग 600-1000 रूपये तक लेते थे। रवि वर्मा प्रति जन्म प्रमाण पत्र 30/- रूपये व प्रति मृत्यु प्रमाण पत्र 70/- रूपये यूपीआई के माध्यम से अपने पिता के खाते में लेता था। रवि वर्मा के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा में मु०अ०सं० 495/2022 चारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना साईबर, जनपद लखनऊ में मु०अ०सं०-175/2025 धारा 318(4), 319(2) 336(3), 338, 340(2) बीएनएस एवं 73, 74, 66सी, 66डी आईटी का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।