शनिवार, 1 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर :एसडीएम भीटी ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य का किया निरीक्षण।|Ambedkar Nagar:SDM Bhiti inspected the farmer registry work.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
एसडीएम भीटी ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य का किया निरीक्षण।
सीएससी संचालकों को दिए निर्देश, किसानों को बताया लाभ।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर में किसानों को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ दिलाने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री अभियान को विशेष गति दी जा रही है।इसी के क्रम में शनिवार को उपजिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसील क्षेत्र के मिझौड़ा,सैनपुर,भीटी बाजारों तथा चौराहों पर स्थित कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) का ताबड़ तोड़ औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सीएससी केंद्र संचालकों से फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की जानकारी ली,उन्होंने इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश निर्देश दिए,तथा फार्मर रजिस्ट्री में सहयोग के लिए लगाए गए राजस्व विभाग के कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किया।उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह योजना किसानों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है इसके माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं किसान सम्मन निधि,सहकारी समितियों से मिलने वाले को उर्वरक,बीज और अन्य सहायता राशि का सीधा लाभ मिलेगा।उन्होंने सीएससी संचालकों को निर्देश दिए कि वह आसपास के गांव में सक्रिय रूप से किसानों से संपर्क करें और अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। पंजीकरण कार्य को गत देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाने पर भी उन्होंने जोर दिया। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि फार्मर रजिस्ट्री की यूनिक आईडी ही भविष्य में किसानों को सभी सरकारी लाभों का आधार बनेगी। इसलिए प्रत्येक पात्र किसान का नाम इस सूची में दर्ज होना अनिवार्य है।उन्होंने कर्मचारियों को निर्धारित समय सीमा में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा करने का कड़ाई से निर्देश दिया, ताकि कोई भी किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाए।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य और महत्वपूर्ण उद्देश्य किसानों की सभी जमीनों को एक जगह लाकर उनके आधार कार्ड से लिंक करना है,इससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा और प्रक्रिया में बेहद पारदर्शिता भी आएगी।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को क्रेडिट कार्ड पारिवारिक ऋण और उनकी उपज का आकलन करके फसल का उचित मूल्यांकन करने में भी मदद मिलेगी यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करते हैं तो उन्हें बैंक से,समिति से सरकारी मूल्य पर खाद और अन्य सभी सरकारी कृषि सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ेगा। इसीलिए सभी किसान जल्दी से जल्दी फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर लें इसके लिए किसी भी सीएससी जनसेवा के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री करने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड और खतौनी लेकर जाना होगा जिसके लिए 15 से 20 रुपए का मात्र शुल्क लगेगा।