लखनऊ :
डिप्टीगंज में डिसेन्ट मेन्स सैलून का हुआ शुभारंभ ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के निलमथा डिप्टीगंज नियर एम बाजार शहीद पथ के पास डिसेंट मेन्स सैलून का शनिवार को भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमे समाज के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे और उज्जवल भविष्य की कामना की।
डिसेंट मेन्स सैलून उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी का प्रोपराइटर इश्तियाक अली ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतिष्ठान डिसेन्ट मेन्स सैलून का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथी समाज सेवक मो० शकील,पत्रकार दयाशंकर शास्त्री , संगठन के महासचिव उमाशंकर बाजपेई , राज्य महिला आयोग की महिला काउन्सलर रिषी भट्ट , समाज सेवक रवि सिंह ,शत्रुधन कश्यप मौजूद रहे। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ने सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया । यह मेन्स पार्लर आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित है ।
इस कार्यक्रम में उपस्तिथ मोईनुद्दीन , किस्मत अली , सिराज अली, शाकिर अली , विजय रावत , ठाकुर शिवमगन सिंह , काफी संख्या में सम्भ्रान्त जन उपस्तिथ रहे।
