मऊ :
स्वतंत्र कुमार साहू बने ब्यापार मण्डल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष।।
●कोपागंज नगर क्षेत्र का बनाया गया प्रभारी।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ की एक बैठक मऊ नगर के सदर बाजार रौजा स्थित शिविर कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्त ने कहा कि स्वतंत्र कुमार साहू मुन्ना सदैव से ही व्यापारियों के हितों के लिए तत्पर रहते हैं, उनके द्वारा लंबे समय से व्यापारियों के हितों में किए गए उत्कृष्ट सेवा भाव एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर स्वतंत्र कुमार साहू को कोपागंज नगर क्षेत्र का प्रभारी एवं जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का दायित्व दिया जा रहा है। स्वतंत्र कुमार साहू निश्चित रूप से अपने जिम्मेदारी के प्रति सजगता बरतते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्त महामंत्री कन्हैयालाल जायसवाल, आनंद कुमार, अजहर फैजी ने स्वतंत्र कुमार साहू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए माला पहनकर उनका स्वागत कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश बरनवाल, जफर बाबुल, अभिषेक मद्धेशिया, सुभाष कनौजिया, हाजी अनवर अली, आनंद गुप्ता, नीरज अग्निवेश* सहित बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे।
