अम्बेडकरनगर :
पुलिस की पाठशाला में पढ़ाया गया नए कानून का पाठ।।
इंस्पेक्टर अमित पांडे बोले "चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : मिशन शक्ति फेज 05 के तहत महिलाओं,बालिकाओं छात्राओं को पूरे जनपद सहित कोतवाली भीटी क्षेत्र में भी लगातार जागरूक किया जा रहा है।इसके लिए बाकायदा एंटी रोमियो और महिला मिशन शक्ति फेज 5 की टीमें गठित की गई है।शनिवार को प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा मुख्य आरक्षी योगेंद्र यादव, महिला आरक्षी सुषमा यादव,मोहिनी तिवारी व आरक्षी हरि विष्णु बघेल के साथ राजकीय बालिका विद्या मंदिर ग्राम पंचायत काही,साया इंटर कॉलेज और भीटी कस्बा क्षेत्र स्थित अजय प्रताप इंटर कॉलेज सहित आधा दर्जन से अधिक इंटर कॉलेजो में छात्राओं को कानून का पाठ पढ़ाया।इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे ने छात्राओं को "चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो" के लिए प्रेरित किया,उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग बहुत जरूरी हो गया है,इसके ऊपर सतर्क रहना बेहद आवश्यक है,उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट कतई स्वीकार न करें,किसी भी संदेश लिंक पर क्लिक न करें,और किसी भी आसामान्य स्थिति में तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें और पुलिस की सहायता लें,इसको छुपाने की कोशिश कतई ना करें,पुलिस सदैव उनकी मदद में तत्पर मिलेगी।उन्होंने छात्राओं को चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया इस मौके पर छात्राओं ने इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे से कई सवाल पूछे और टीम द्वारा उनका समाधान किया गया,इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे ने कहा कि वह किसी भी विपरीत परिस्थिति में बिना झिझक पुलिस की मदद ले सकती हैं। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था के प्रति छात्राओं को जागरुक करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।इस दौरान साइबर अपराधों और उससे सुरक्षित बचने की भी जानकारी दी गई। महिला आरक्षी सुषमा यादव और मोहिनी तिवारी ने सभी विद्यालयों की छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, डायल 112,पासको एक्ट और अच्छे बुरे स्पर्श की पहचान करने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान सभी विद्यालयों की समस्त छात्रों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि वह किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में अपने आप को अकेला महसूस ना करें अपने माता-पिता तथा जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस का सहयोग उपरोक्त नंबरों के माध्यम से लेने के बारे में तैयार हों।
