शनिवार, 1 नवंबर 2025

लखनऊ : सुबह टहलने गए अधेड़ की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत।||Lucknow: A middle-aged man who went for a morning walk died in a road accident.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सुबह टहलने गए अधेड़ की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत।
दो टूक : लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र
तरौना में घर सुबह टहलने गए अधेड़ की
 भारत पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना मे गम्भीर रुप घायल हो गए। जानकारी होने पर परिजनों ने इलाज के लिए मलिहाबाद सीएचसी ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुची पुलिस घटना की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार  दिनांक 01.11.25 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का तरौना के पास अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि परिजनों द्वारा घायल व्यक्ति को घटना स्थल से सीएचसी मलिहाबाद लेकर जा चुके थे। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय निवासियों व परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि श्री बुद्धिपाल चौरसिया उम्र करीब 59 वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी-तरौना थाना रहीमाबाद लखनऊ जो सुबह टहलने के प्रतिदिन की तरह घर से करीब प्रातः 04.00 निकले थे, जिनका किसी अज्ञात वाहन से कटरा भारत पेट्रोल पंप  थाना क्षेत्र औरास, जनपद उन्नाव के पास किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया। 
       परिजनों द्वारा जिन्हें घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले गए,जहां पर दौराने इलाज जिनकी मृत्यु हो गई है। शव सीएचसी मलिहाबाद में रखा है। मेमो प्राप्त हुआ है। *थाना रहीमाबाद पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*