शनिवार, 1 नवंबर 2025

लखनऊ : मांसिक विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,घर मचा कोहराम।।||Lucknow: A mentally disturbed youth committed suicide by hanging himself, causing chaos in the house.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मांसिक विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,घर मचा कोहराम।। 
दो टूक : लखनऊ के थाना इटौंजा क्षेत्र 
ग्राम पंचायत ऊसरना में आम के बाग में पेड़ से लटककर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार सुबह ग्रामीणो ने देखा तो होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस नेक्षशव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ से शिनाख्त कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक मांसिक रुप से ग्रस्त था घर से लापता था परिजन ढूढ़ते हुए वहां पहुचे और शव की शिनाख्त 
विकास पुत्र श्रीशैलेंद्र के रुप मे की ।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार श्रीशैलेंद्र निवासी मझिगवा जलालपुर थाना महिंगवा ने थाना इटौजा पर लिखित सूचना दी। जिसमें उनके पुत्र विकास उम्र करीब 19 वर्ष निवासी उपरोक्त जो कि मानसिक रूप से बीमार था दिनांक 31.10.2025 को सुबह करीब 10 बजे अपने घर से  निकला था। आज दिनांक 01.11.2025 को थाना क्षेत्र इंटौजा के ग्राम पंचायत ऊसरना में आम के बाग में पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, तथ्य अंकित हैं।।* 
       प्राप्त लिखित सूचना पर मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण कराकर थाना *इटौंजा पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।  अन्य आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।*