अम्बेडकर नगर :
पुलिस ने फरार चल रहे गैंगरेप के आरोपी को किया गिरफ्तार।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर तथा ऐएसपी हरेंद्र कुमार के कुशल दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर नीतीश कुमार तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर श्रीनिवास पांडे के द्वारा गैंगरेप के दो आरोपियों को जेल रवाना किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अकबरपुर कोतवाली निवासी एक महिला ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर कोतवाली श्रीनिवास पांडे से न्याय की गुहार लगाई थी,कि कोतवाली क्षेत्र के अफजल पुर गांव का निवासी सत्येंद्र पुत्र राम बकस जो देव डेंटल क्लीनिक पर काम करता है,पीड़िता को अपने कमरे पर बुलाया था और मौके का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था साथ ही उसके एक परिचित दोस्त आलोक चौहान पुत्र रमतिलक चौहान जो औलियापुर कोतवाली अकबरपुर का निवासी है उसने भी दुष्कर्म किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराकर आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया।पीड़ित महिला का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि गैंगरेप ,एससी,एसटी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल रवाना कर दिया गया है।सीओ सदर नीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे मामलों में पुलिस कहीं से भी कोई कसर नहीं छोड़ती है, महिलाओं,छात्राओं के साथ गलत काम करने वालों को किसी भी कीमत पर कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
