मऊ :
एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दादी व मासूम पोते की मौत,एक महिला घायल।
एक ही समय दो ट्रेनों के गुजरने के दौरान हुआ हादसा।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप शनिवार दिन में लगभग 1:30 बजे क्लोन गरीब नवाज एक्सप्रेस की चपेट में आकर 50 वर्षीय महिला और उसके पोते की मौत हो गई। दोनों को बचाने में 48 वर्षीय एक अन्य महिला घायल हो गई। घायल महिला को हायर सेंटर भेजा गया है। जबकि मृतकों को पोस्टमार्टम का शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के कबीराबाद मोहल्ला निवासी मीला देवी 50 वर्ष पत्नी फूल बदन अपने पोते 5 वर्षीय अनुज पुत्र सनोज के साथ बकरी चरा रही थी। इस बीच 1:30 बजे मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस आजमगढ़ की तरफ जा रही थी। जबकि दूसरे डाउन ट्रैक पर आजमगढ़ की तरफ से गरीब नवाज एक्सप्रेस आ रही थी। डाउन ट्रैक पर 5 वर्षीय अनुज खड़ा था उसका पूरा ध्यान साबरमती ट्रेन पर था। लेकिन तेज रफ्तार से ख्वाजा गरीब नवाज एक्सप्रेस को आता देख उसकी दादी बचाने गई तो दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक के पास खड़ सुभावती पत्नी साहब 48 वर्ष बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो 50 वर्षीय मिला और अनुज की मृत्यु हो चुकी थी। घायल सुभावती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिंताजनक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक मिला देवी के पति फूल बदन की भी कुछ साल पहले ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो चुकी है।
