लखनऊ :
STF ने 50 हजार का इनामी ठग क्वीन को किया गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के वृन्दावन योजना से 50 हजार रुपए की इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला आरोपी कोतवाली ललितपुर, जनपद ललितपुर मे दर्ज मु०अनं० 412/2019 चारा-120(बी)/406/420/504/506 भा००वि० में वर्ष 2019 से फरार चल रही थी जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित था।
विस्तार :
एसटीएफ उ०प्र० को विगत काफी दिनों से फरार,पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सुबनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री सत्यतीन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा, एसटीएफ मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर पर पंजीकृत मु०अ०सं० 412/2019 में वांछित, रु0 50,000/- की पुरस्कार घोषित अभियुक्ता प्रियंका सिंह की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्ता प्रियंका सिंह, लखनऊ में लुक छिपकर रह रही है। प्राप्त सूचना पर उपनिरीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह यादव, भय टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग के विवेचक उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार मिश्रा मय हमराह, कोतवाली ललितपुर, जनपद ललितपुर को साथ लेकर एल्डिको कालोनी, टॉवर नं०-10. रूम नं०-1206, सौभाग्यम अपार्टमेंट, थाना पी०जी०आई०, लखनऊ से अभियुक्ता प्रियंका सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता प्रियंका सिंह उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि वर्ष 2011 में जे०के०वी० लैण्ड एण्ड डेवलपर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम की कम्पनी मैं अपने पति राजेश कुमार सिंह तथा दीपक शुक्ला पुत्र अरूण शुक्ला निवासी राजकालोनी काशी गोनती, संयुका ग्रामीण बैंक के सामने पुराना एसबीआई लाइन बाजार, जनपद जौनपुर, जाशीष श्रीवास्तव पुत्र गणेश शंकर श्रीवास्तव निवासी-नीलम कुज एलआईजी 2/140 आवास विकास कालोनी योजना नं०-३ शुसी थाना इसी प्रयागराज दुर्गेश जयसवाल पुत्र घनश्याम जयसवाल निवासी 473/87/2 रूपपुर खयरा हसनगंज, कमिश्नरेट लखनऊ, विक्रांत त्रिपाठी पुत्र स्वः राम अका त्रिपाठी निवासी-4/988 विकास नगर, कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा जनपद ललितपुर में जेके लैण्ड एण्ड डेवलपर्श इनफ्रास्टक्सार लि० (पुप ऑफ कम्पनीज) के नाम से फस्ट फ्लोर सिने फिलेक्स, इलाइस बौहारा, जनपद ललितपुर में खोला गया, जिसके डायरेक्टर दीपक शुजाता आशीष श्रीवास्तव असिडायरेक्टर में एवं मेरे पति राजेश कुमार सिंह, दुर्गेश जयसवाल, विक्रान्त त्रिपाठी थे। सभी ने मिलकर कम्पनी खोली तथा उक्त कम्पनी का रजिस्टर्ड
कार्यालय जे०के०बी० लैण्ड एण्ड डेवलपर्स इन्फ्रास्टक्चर लि० (सुग्रुप ऑफ कम्पनीज) पता-16/34 पौन बैंक एवेन्यू हैवलाक रोड महात्मा गांधी मार्ग हजरतगंज लखनऊ बताया।
उका गिरोह के द्वारा पीड़ितों को एजेंट के रूप में नौकरी दी गयी और उनसे अनुबंध किया गया, जिसपर मुकदमा उपरोक्त के पीड़ितो/वादीगणों द्वारा जनपद ललितपुर के व्यक्तियों के खाते उक्त कम्पनी में खुलवायें एवं एफ०ती आदि भी बनवाये गये। पासबुक एवं एफ०डी० प्रमाणपत्र भी जारी किये गये और करोड़ों रुपये कम्पनी में जमा कराये गये। इसके उपरान्त रातों-रात उक्त कम्पनी समस्त कागाजात लेकर जनपद ललितपुर से भाग गयी। जब लोगों को पैसा नहीं मिला और उनको पता बला कि उनके साथ चोखाधड़ी हुई तो पीड़ितों थाना कोतवाली, जनपद ललितपुर में मु०००-412/2019 धारा-120 (वी)/406/420/504/506 भादवि उक्त कम्पनी के डायरेक्टर दीपक शुक्ला आदि 6 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया।
पूर्व में इस अभिधोग में दिनांक 29-06-2025 को इस कम्पनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को जनपद इन्दौर, म०प्र० से गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्ता प्रियंका सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. जिसपर पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी द्वारा 50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार प्रिंयका सिंह उपरोक्त को थाना पी०जी०आई० कमिश्नरेट लखनऊ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कोतवाली ललितपुर के विवेचक उ०नि० मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा की जायेगी।
