नोएडा में ड्राइविंग लाइसेंस का ‘रैकेट’!
ट्रेनिंग और टेस्टिंग के नाम पर 5 से 15 हजार की वसूली, सीएम योगी तक पहुँची शिकायत!!
वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर
दो टूक:: नोएडा !!
उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। YB बिल्डर्स नाम की निजी कंपनी पर आरोप है कि वह ड्राइविंग ट्रेनिंग और टेस्टिंग में पास कराने के नाम पर 5 से 15 हजार रुपये तक वसूली कर रही है।
सेक्टर-78 के निवासी एक व्यक्ति ने इस घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्विटर पर सार्वजनिक की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि कंपनी बिना पैसे लिए किसी भी आवेदक को ट्रेनिंग या टेस्ट में पास नहीं करती।
शिकायत के अनुसार, कंपनी ने ट्रेनिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया है कि आम व्यक्ति बिना “सेटिंग” के पास ही नहीं हो सकता। YB बिल्डर्स का ट्रेनिंग और टेस्टिंग सेंटर ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में स्थित है।
सूत्रों के मुताबिक, इस भ्रष्टाचार में परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी भी संलिप्त हैं, जो कंपनी को संरक्षण दे रहे हैं।
इस पूरे मामले पर एआरटीओ (प्रवर्तन) नंद कुमार ने कहा, “डीएम कार्यालय से शिकायत प्राप्त हुई है। ड्राइविंग टेस्ट की समय सीमा को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। यदि पैसों के लेन-देन की पुष्टि होती है तो कड़ी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का ठेका निजी कंपनी को मिला है, तब से भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है। लोगों को कहना है कि अब बिना पैसे दिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना लगभग नामुमकिन हो गया है।
सवाल उठता है — क्या अब नोएडा में ड्राइविंग लाइसेंस पाना ‘काबिलियत’ नहीं, बल्कि ‘रिश्वत’ पर निर्भर हो गया है?
