गुरुवार, 13 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: लोटस पनास के 3 टावर और 10 दुकानें सील, 702 करोड़ का बकाया न चुकाने पर उठाया गया कदम!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: लोटस पनास के 3 टावर और 10 दुकानें सील, 702 करोड़ का बकाया न चुकाने पर उठाया गया कदम!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेक्टर-110 स्थित लोटस पनास प्रोजेक्ट पर नोएडा प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने 702 करोड़ रुपये का बकाया न चुकाने पर प्रोजेक्ट के तीन टावरों और 10 दुकानों को सील कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, लोटस पनास प्रोजेक्ट के नक्शे की वैधता भी समाप्त हो चुकी है, जिसके बाद प्राधिकरण ने यह कठोर कदम उठाया। इस कार्रवाई से लगभग 200 फ्लैट निवेशक सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं, जिनके सपनों का घर अब अधर में लटक गया है।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर की गई, जिसमें संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टावरों और दुकानों को सील किया। प्राधिकरण की टीम ने पूरी प्रक्रिया के दौरान स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में सीलिंग कार्य संपन्न कराया।

बता दें कि लोटस पनास प्रोजेक्ट लंबे समय से वित्तीय अनियमितताओं और निर्माण में देरी को लेकर चर्चा में रहा है। निवेशक लगातार अपने फ्लैट्स की डिलीवरी और रजिस्ट्री को लेकर शिकायतें कर रहे थे। अब प्राधिकरण की इस सख्त कार्रवाई से रियल एस्टेट सेक्टर में हड़कंप मच गया है।

प्राधिकरण के इस कदम को देखते हुए माना जा रहा है कि अन्य बकायेदार बिल्डरों पर भी जल्द ही शिकंजा कस सकता है। यह कार्रवाई उन बिल्डरों के लिए भी एक सख्त संदेश है जो लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं और निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं।।