रविवार, 16 नवंबर 2025

लखनऊ :SGPGI अस्पताल में मोबाइल फोन चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार।||Lucknow:Youth arrested for stealing mobile phone from SGPGI hospital.||

शेयर करें:
लखनऊ  :
SGPGI अस्पताल में मोबाइल फोन चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के एस जी पीजीआई अस्पताल मे तीमारदारो की मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पब्लिक ने पकड़कर सबक सिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार को  SGPGI अस्पताल के ओल्ड ओपीडी स्थित रेडियोथैरेपी वार्ड से एक रोगी की देख-रेख करने वाले सुरेश कुमार गुप्ता का मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक अपने साथियो सहित पकड़ लिया और अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी धन्नजय कुमार पाण्डेय उर्फ डी०के० पाण्डेय को सुचना दी। 
संस्थान के सुरक्षा अधिकारी ने मोबाइल फोन चोरी करते हुए पकड़े गए युवक को थाना पीजीआई पुलिस को सौप दिया। पुलिस पकड़े गए युवक हिरासत मे लेकर पूछताछ एवं जमा तलाशी के दौरान युवक के पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम इमरान उर्फ पुल्ली पुत्र स्व० आजाद निवासी मौज्जम नगर चौकी अम्बर गंज थाना सहादतगज पोस्ट चौक लखनऊ का रहने वाला बताया।
 प्राप्त तहरीर व बरामद माल मुल्जिम के आधार पर मु0अ0सं0 589/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस दर्ज कर विविध कार्रवाई मे जुट गई। गिरफ्तार इमरान उर्फ पुल्ली के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
1. मु0अ0सं0 761/15 धारा 413/414 आईपीसी थाना ठाकुरगंज लखनऊ
2. मु0अ0सं0 088/2016 धारा 459 आईपीसी थाना काकोरी लखनऊ
3. मु0अ0सं0 162/23 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना वजीरगंज लखनऊ
4. मु0अ0सं0 301/23 धारा 379/411 आईपीसी थाना वजीरगंज लखनऊ
5. मु0अ0सं0 603/21 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना काकोरी लखनऊ
6. मु0अ0सं0 699/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना काकोरी लखनऊ
7. मु0अ0सं0 064/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना काकोरी लखनऊ
8. मु0अ0सं0 232/23 धारा 379/411 आईपीसी थाना महानगर लखनऊ
9. मु0अ0सं0 301/23 धारा 379/411 आईपीसी थाना वजीरगंज लखनऊ
10. मु0अ0सं0 0019/16 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना सहादतगंज लखनऊ