गौतमबुद्धनगर: नोएडा में एसीपी प्रवीण कुमार की फुट पेट्रोलिंग, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा सख्त!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा पुलिस लगातार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सक्रिय है। इसी क्रम में एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-37, जीआईपी मॉल, बोटेनिकल गार्डन, मुख्य बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
पेट्रोलिंग के दौरान एसीपी ने संदिग्ध वाहनों को रोककर चेकिंग कराई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि भीड़भाड़ और संवेदनशील स्थानों पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना को पहले ही रोका जा सके।
एसीपी प्रवीण कुमार ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीसीआर व पीआरवी टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें, जिससे गश्त मजबूत हो और लोगों में सुरक्षा का भाव बना रहे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर चौकसी बढ़ाने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।
नोएडा पुलिस की इस सक्रियता का उद्देश्य त्योहारों व वीकेंड के मद्देनज़र बढ़ती भीड़ के बीच कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना और जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है।।
