रविवार, 9 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर :SDM भीटी ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण,व्यवस्था का लिया जाएजा।||Ambedkar Nagar:SDM Bhiti inspected paddy purchasing centers and reviewed the arrangements.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
SDM भीटी ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण,व्यवस्था का लिया जाएजा।
डीएपी उर्वरक की उपलब्धता का भी लिया जाएजा।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को भीटी स्थित आधे दर्जन से अधिक धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने धान की तौल प्रक्रिया गुणवत्ता जांच और किसानों को भुगतान की व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया।उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए खरीद प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और तेजी के साथ संपन्न किया जाए।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि क्रय प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत की जानी चाहिए,और किसानों के भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की जिसमें किसानों ने बताया की फसल में नमी के कारण अभी धान की खरीद कुछ दिन बाद ही शुरू होगी।हाल ही में हुई बारिश ने धान की फसल को गीला कर दिया था,जिसके कारण खरीद कुछ रुक कर ही हो पाएगी। एसडीएम भीटी ने कहा कि धान खरीदने के बाद किसानों के कागजात तत्काल फीड किए जाएं जिससे उन्हें समय पर भुगतान मिल सके उन्होंने कहा कि केंद्र पर आने वाले किसानों को उचित सुविधा मिले और टोकन लेने आए किसानों को तुरंत टोकन प्रदान किए जाएं।इसके बाद उन्होंने भीटी तहसील स्थित सहकारी समितियों पर डीएपी उर्वरक की उपलब्धता और वितरण के मामले में कई समितियों का निरीक्षण किया और किसानों को समय से डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाने के लिए दिशा निर्देश दिया। खजूरी,पगिरियावा, महरुआ,भीटी आदि सहकारी समितियां पर एसडीएम भीटी ने  डीएपी उर्वरक की उपलब्धता का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।