रविवार, 9 नवंबर 2025

अम्बेडकर नगर :पटेल जी की प्रतिमा के सामने से हटाई गई होर्डिंग।।|Ambedkar Nagar:The hoarding in front of Patel's statue has been removed.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पटेल जी की प्रतिमा के सामने से हटाई गई होर्डिंग।।
एडीएम न्यायिक के आदेश पर हरकत में आए जिम्मेदार।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली के समीप स्थित पटेल नगर चौराहा भारतीय जनमानस में लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध एकता अखंडता के जनक सरदार वल्लभ भाई पटेल हर भारतीय और हर भारतवासी के दिलों पर राज करते हैं, उनको यथोचित सम्मान देने के लिए जनपद अंबेडकर नगर में उन्हीं की याद में समर्पित उनकी प्रतिमा लगाकर पटेल नगर चौराहे का निर्माण किया गया है।जनपद में किसी भी वीआईपी आदरणीय,माननीय या सर्वोच्च अधिकारी के आगमन पर पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके ही कार्यक्रम आगे बढ़ाया जाता है।ख़ासकर युवाओं को हर जनपद अंबेडकर नगर वासी को एकता अखंडता का संदेश देने वाली प्रतिमा के सामने किसी संस्था के द्वारा अपने प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगा दिया गया था।होर्डिंग लगाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत कुमार सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नगर पालिका और संबंधित अधिकारी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से होर्डिंग हटाने के निर्देश दिया अपने निर्देश में उन्होंने कड़ाई से कहा कि इसकी पुनरावृत्ति दोबारा भविष्य में नहीं होनी चाहिए महापुरुषों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान करना है, उन्होंने देश की एकता अखंडता के लिए जो त्याग बलिदान दिया है उसके लिए पूरा राष्ट्र उनका ऋणी है,दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। एडीएम न्यायिक के निर्देश से हरकत में आए नगर पालिका प्रशासन ने तत्काल होर्डिंग को हटाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां साफ सफाई भी करवाई है।वहीं जिले में इस खबर की चारों तरफ सराहना की गई,इस बात की चर्चा हो रही है कि अधिकारियों को ऐसे मामलों में ऐसे ही संवेदनशील और तत्काल निर्णय देने चाहिए।