रविवार, 9 नवंबर 2025

पुलिस लाइन गोण्डा क्रिकेट ग्राउण्ड में 25वीं अन्तर्जनपदीय, गोरखपुर जोन, क्रिकेट प्रतियोगिता, सेमी फाइनल मैचों को हुआ मुकाबला, जनपद गोण्डा व गोरखपुर की टीमें मुकाबला जीत कर पहुंची फाइनल

शेयर करें:
गोण्डा- 9 नवम्बर को पुलिस लाइन गोण्डा स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड में गोरखपुर जोन की 25वीं अन्तर्जनपदीय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता-2025 के तहत सेमी फाइनल मैचों का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला मैच पूल-बी की टीमों गोरखपुर बनाम कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। गोरखपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 04 विकेट पर 260 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसमें दीपक यादव ने 53 गेंदों में 109 रन की शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुशीनगर टीम 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। इस मैच में गोरखपुर टीम के दीपक यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ व ‘बेस्ट बैटर’ घोषित किया गया, ‘बेस्ट बॉलर’ कुशीनगर टीम के अनुराग यादव को घोषित किया गया जिन्होने 04 ओवर में 38 रन देकर 03 विकेट लिए। दूसरा मैच पूल-ए की टीमों गोण्डा बनाम देवरिया के बीच हुआ। इसमें गोण्डा टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। गोण्डा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 06 विकेट पर 210 रन लक्ष्य रखा। इसमें गोण्डा टीम के प्रवीण कुमार ने 19 गेंदो पर 48 रन की तुफानी पारी खेली। देवरिया टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस मैच में गोण्डा टीम के अरविन्द राय को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एवं ‘बेस्ट बॉलर’ घोषित किया गया, जिन्होंने 03 ओवर में 12 रन देकर 03 विकेट लिए व 17 बाल पर 31 रन बनाए, बेस्ट बेस्ट बैटर गोण्डा टीम के अमित कुमार को घोषित किया गया जिन्होने 37 बाल पर 54 रन बनाए। प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री का संचालन एके पांडे व एके भट्ट द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन व फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।