रविवार, 23 नवंबर 2025

मऊ :पुलिस मुठभेड़ मे दो शातिर चोर गिरफ्तार,एक पैर मे लगी गोली।।||Mau:Two notorious thieves were arrested in a police encounter; one was shot in the leg.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस मुठभेड़ मे दो शातिर चोर गिरफ्तार,एक पैर मे लगी गोली।।
सोनार की दुकान मे की थी चोरी,दो साथी पहले हो चुके है गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र रात्रि गस्त के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक शातिर चोर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। इनके कब्जे से दो एक अदद अवैध तमंचा,खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मिस कारतूस के साथ चोरी की घटना मे सम्मिलित दो साथी पहले गिरफ्तार।

मऊ

पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ  अनूप कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सरायलखंसी पुलिस टीम द्वारा  23 नवम्बर को मु0अ0सं0 475/25 धारा 305(a)/331(4)/317(2) BNS मे ग्राम सरवां बाजार में सुनार की दुकान से शटर तोड कर कारित हुयी आभूषण की चोरी की घटना मे सम्मिलित 02 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
 उल्लेखनीय है कि 15 व 16 नवम्बर की रात्रि मे ग्राम सरवां बाजार में सुनार की दुकान से शटर तोड कर अज्ञात चोरो के द्वारा दुकान से रखी तिरोजी को तोडकर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिया गया था, जिसके क्रम मे वादी मुकदमा राज वर्मा पुत्र मोहन वर्मा नि0 सरवां चट्टी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 16 नवम्बर को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 475/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था । थाना सरायलखंसी की पुलिस टीम द्वारा सरवां बाजार में सेंधमारी की घटना मे  22 नवम्बर को 05 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और 02 अभियुक्त/चोर फरार चल रहे थे । जिसके क्रम मे थाना सरायलखंसी पुलिस के द्वारा दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार चेकिंग व दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम मे 23 नवम्बर को थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर हथिनी पुलिया के पास से दोनो शातिर चोरो की घेराबंदी की और शातिर चोर अपने आप को घिर देखकर कर पुलिस पार्टी पर जान से मानरे की नियत से फायर किया गया । जवाबी हमले मे पुलिस टीम के द्वारा भी फायर किया गया । जिसमे एक बदमाश के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा झाडी मे छिप गया । पुलिस ने मौका पाकर दोनो को दबोच लिया।
मुठभेड़ मे पकड़े बदमाशो का नाम हरद्वारी उर्फ हरिद्वारी पुत्र जसवन्त निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ तथा दूसरा अभियुक्त नेमपाल पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर है। घायल अभियुक्त हरद्वारी उर्फ हरिद्वारी उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस तथा अभियुक्त नेमपाल उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद मिस कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त हरद्वारी उर्फ हरिद्वारी उपरोक्त को ईलाज हेतु राजकीय जिला चिकित्सालय मऊ भेजवाया गया तथा अभियुक्त नेमपाल उपरोक्त को हिरासत पुलिस लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्तगण -*
1. हरद्वारी उर्फ हरिद्वारी पुत्र जसवन्त निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
2. नेमपाल पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर

*अभियुक्त हरिद्वारी का अपराधिक इतिहास का विवरण*
1. मु0अ0सं0 002/2019 धारा 380/457 भादवि थाना भोजीपुर, बरेली
2. मु0अ0सं0 022/2019 धारा 380/457 भादवि थाना भोजीपुर, बरेली
3. मु0अ0सं0 551/2024 धारा 174-ए भादवि थाना भोजीपुर, बरेली
4. मु0अ0सं0 034/2019 धारा 380/457 भादवि थाना शीशगढ़, बरेली
5. मु0अ0सं0 355/2021 धारा 174-ए भादवि थाना निगोही, शाहजहांपुर
6. मु0अ0सं0 023/2019 धारा 380/457 भादवि थाना फतेहगंज वेस्ट, बरेली
7. मु0अ0सं0 024/2019 धारा 457/411 भादवि थाना फतेहगंज वेस्ट, बरेली
8. मु0अ0सं0 432/2020 धारा 174-ए भादवि थाना मीरगंज, बरेली
9. मु0अ0सं0 299/2019 धारा 457/411 भादवि थाना शीशगढ़, बरेली
10.मु0अ0सं0 604/2023 धारा 380/457/411/413 भादवि थाना निघासन, खीरी
11.मु0अ0सं0 143/2024 धारा 2 (बी) (1)/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना निघासन, खीरी
12. मु0अ0सं0 778/2016 धारा 272 भादवि व 60 (2) आबकारी अधिनियम भादवि थाना निगोही, शाहजहांपुर
13.मु0अ0सं0 660/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निगोही, शाहजहांपुर
14. मु0अ0सं0 300/2012 धारा 457/411 भादवि थाना फतेहगंज, बरेली
15. मु0अ0सं0 143/2024 धारा 2 (बी) (1)/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पुवायां, शाहजहांपुर
16. मु0अ0सं0 452/2005 थाना बिलसण्डा, पीलीभीत
17. मु0अ0सं0 477/2005 थाना बिलसण्डा, पीलीभीत
18. मु0अ0सं0 478/2005 थाना बिलसण्डा, पीलीभीत
19. मु0अ0सं0 37/2010 थाना भमौरा, बरेली
20. मु0अ0सं0 062/2008 थाना निगोही, शाहजहांपुर
21. मु0अ0सं0 378/2005 थाना निगोही, शाहजहांपुर
22. मु0अ0सं0 381/2005 थाना निगोही, शाहजहांपुर
23. मु0अ0सं0 582/2011 थाना पुवायां, शाहजहांपुर
24. मु0अ0सं0 612/2011 थाना पुवायां, शाहजहांपुर
25. मु0अ0सं0 040/2010 थाना रोजा, शाहजहांपुर

*अभियुक्त नेमपाल का अपराधिक इतिहास का विवरण*
1. मु0अ0सं0 186/2024 धारा 305ए/317(2)/317(4)/331(4) बीएनएस थाना उचौलिया, खीरी

*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्तो के कब्जे से 315 बोर के दो अवैध तमंचे, एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद मिस कारतूस बरामद होना