मऊ :
25 नवंबर तक 90% काम करने वाले बूथ अधिकारी होंगे सम्मानित : D M||
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद मे विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम का प्रथम चरण इस समय प्रक्रियाधीन है। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच गणना प्रपत्र वितरण,कलेक्शन बूथ मैपिंग के साथ ही डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। जनपद मऊ के जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में गणना प्रपत्र को भरकर जमा करवाने तथा इसको बीएलओ ऐप के माध्यम से फीड करने में 25 नवंबर तक कुल कार्य का 90% से अधिक कार्य की फीडिंग करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।इस समय जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। जिलाधिकारी स्वयं समस्त ईआरओ, एईआरओ सहित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा लगाए गए कैंपों एवं उनके कार्यों की प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा नियमित बैठकों के माध्यम से भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली जा रही है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बहुत से बूथ लेवल अधिकारियों को,जो अपने कार्य में बेहतर प्रगति कर रहे हैं, प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लेते हुए कहा है कि यदि ऐसे बूथ लेवल अधिकारी जो 25 नवंबर तक समस्त कार्यों का 90% या उससे अधिक कार्य पूर्ण कर लेते हैं, उन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा लगाए गए कैंपों एवं बैठकों के दौरान बूथवार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी लेने के दौरान बहुत से बहुत लेवल अधिकारियों द्वारा बेहतर कर करने की बात सामने आई थी, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया।
