रविवार, 23 नवंबर 2025

लखनऊ : दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती का गला रेतकर की हत्या,इलाके मे सनसनी।||Lucknow: In broad daylight, a crazy lover entered a house and slit the throat of a young woman.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती का गला रेतकर की हत्या,इलाके मे सनसनी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मोहन लालगंज क्षेत्र धरमावत खेड़ा  गॉव में रविवार दोपहर सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर युवक फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरु कर और फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाया और छानबीन करने के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विस्तार
मिली सूचना के मुताबिक रविवार दोपहर थाना मोहनलालगंज क्षेत्र धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना समान आयी जहां छात्रा प्रियांशी रावत की घर में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे गांव सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में आस पास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और  जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी होने पुलिस महकमे के आलाधिकारियों ने पहुचकर घटना जांच पड़ताल कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे गठित कर दी।
 पुलिस के अनुसार सनसनी घटना के वक्त  प्रियांशी कमरे में अकेली थी। जबकि, उसकी छोटी बहन छत पर थी। उसकी मां किसी काम से बाहर गई थी आरोपी मृतका के घर आता जाता था इसी का मौका उठाते हुए आरोपी युवक ने घर मे घुसकर निर्मम घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच मे कर रही है पुलिस टीमे आरोपी की तलाश मे लगी है ।
पुलिस के अनुसार मोहनलालगंज पुलिस ने कुछ घण्टों मे धर्मावतखेड़ा गॉव में युवती की हत्या करने वाला अभियुक्त आलोक रावत पुत्र सतीश कुमार रावत निवासी आबादी लोनापुर थाना बीबीडी चिनहट लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

◆घटना के बाद घर मे मचा कोहराम।